uk board 12th maths paper

Uttrakhand board exam: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के गणित के प्रश्न पत्र में निर्धारित पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न पूछने का मामला सामने आया है। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को संपन्न हुई उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं गणित की परीक्षा में 7 अंकों के प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। अब छात्रों ने मांग की है कि बोर्ड सभी छात्रों को पूरे 7 अंक प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार (4 मार्च 2024) को उत्तराखंड बोर्ड  की कक्षा 12वीं गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें छात्रों ने  शिकायत की है कि गणित के प्रश्नपत्र में सात अंकों के प्रश्न आउट-ऑफ-सिलेबस से पूछे गए थे। जिसके बाद छात्रों ने कहा जो प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं, उत्तराखंड बोर्ड सात बोनस अंक छात्रों को प्रदान करें। न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार कक्षा 12वीं के छात्र देवाशीष पंवार, आयुष भंडारी, आदित्य मस्तवाल, प्रतिष्ठा भट्ट और दीपिका ने परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद बताया कि गणित के पेपर में सात अंकों के प्रश्न 2023-24 के रिवाइज्ड सिलेबस से बाहर के थे। जो पूछे गए।

राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जहां गणित के प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए प्रश्नों से परीक्षार्थी असंतुष्ट नजर आए वहीं राजकीय शिक्षक संघ ने भी मामले का संज्ञान लेकर इसे बोर्ड के समक्ष रखने की बात कही है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने माना कि कुछ शिक्षकों ने गणित के प्रश्न पत्र में सात नंबर सवाल सिलेबस से बाहर से पूछे जाने की बात बताई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को बोर्ड के सम्मुख रखा जाएगा।