उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ बड़कोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हिमरोल गांव में सोमवार शाम को एक महिला ने अपने पति पर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलने पर रात को ही राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के हिमरोल गांव निवासी जसपाल राणा (22) की टिहरी जिले के कंडीसौड़ निवासी काजल (21) से करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। जसपाल गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था। सोमवार की शाम को दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि काजल ने पति जसपाल के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे जसपाल की मौके पर ही मौत हो गई। 20 दिन पहले काजल ने एक बच्ची को भी जन्म दिया है।
नायब तहसीलदार जगेंद्र चैहान ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही वह रात को ही राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया।



