देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में प्रोग्रेसिव डेयरी फारमर्स एसोसिएशन (पीडीएफए) उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित प्रथम दून इंटरनेशनल डेयरी एवं कृषि एक्सपों-2018 का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी किसानों, पशुपालकों व डेयरी उद्योग से जुड़े प्रतिभागियों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का भ्रमण कर हरियाणा के जींद से आए रुस्तम व सुल्तान भैंसा, लाडो भैंस, होलिस्टीयन फ्रीजन, बद्री, गिर प्रजाति की गायों के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मेले में देशी-विदेश की कंपनियों की ओर से लगाए गए कृषि उपकरणों एवं पशुपालन से जुड़े स्टालों का भी भ्रमण कर जानकारी ली। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले में नामी कंपनियों की ओर से मावा बनाने, पनीर बनाने, गायों व भैंस का दूध निकालने वाली मशीनों के साथ कई अत्याधुनिक मशीनों के स्टाल लगाए गए हैं। इस मेले में कई देशी-विदेशी कंपनियों के भी ऐसे स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें पशुओं के आहार से लेकर उन्हें होने वाली बीमारियों से बचाव की दवाइयां मुहैया कराई जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले में ऐसी मिल्क मशीन का डिस्प्ले किया गया है जिससे आठ पशुओें का दूध एक साथ निकाला जा सकता है। इस मशीन से यह भी जानकारी मिलती कि किस पशु ने कितना दूध दिया है। साथ ही मशीन दूध को पाउच में भी पैक कर देती है।