Lions Club Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल के नगर निगम हॉल में आज लायंस क्लब इंटरनेशनल की श्रीनगर शाखा का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ. अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन गौरव गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब अपनी स्थापना वर्ष 1917 से ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. क्लब की विश्व ले 210 देशों में शाखा है, वर्तमान में क्लब नेत्रहीन तथा मधुमेह रोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विजन सेंटर खोलने की है. जिन्हें बाद में हम अस्पताल के रूप में बदल सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीनगर शाखा अध्यक्ष राजीव विश्नोई ने कहा कि हमें हमने लायंस क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके तहत श्रीनगर शाखा ने क्षेत्र में गरीब व निराश्रित लोगों को कपड़े व खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. टिहरी व रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गरीब स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे गए. साथ ही आने वाले समय में गरीब कन्याओं की पढ़ाई तथा शादी में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर एमजेएफ लायन रजनीश गोयल ने अधिष्ठापन कार्यक्रम का संचालन किया और लायंस क्लब श्रीनगर के चार्टर सदस्यों को शपथ दिलाई.

कार्यक्रम में एमजेएफ लायन विनोद कुमार बहुगुणा चार्टर अध्यक्ष तथा लायंस भजन प्रीत सिंह ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में बताया. क्लब श्रीनगर ने इस अवसर पर श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन गौरव गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लायन राजीव बिश्नोई तथा सचिव लॉयन वासुदेव कंडारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शैलेश बिश्नोई तथा लायन जितेंद्र धिरवाण ने किया.

इस अवसर पर समाजसेवियों, शिक्षकों, साहित्यकारों, खेल प्रतिभाओं, नीरज नैथानी, देवेंद्र उनियाल, संदीप रावत, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, आर्यन कंडारी, टीम श्रीनगर कनेक्ट आदि को सम्मानित किया गया.