कल्जीखाल: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवाड़ी ने छात्र-छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी को देखते हुए वर्तमान दौर में इसका नियोजन बहुत आवश्यक है। क्योंकि इसमें विकास का लाभ पूरी जनता को नही मिल पा रहा है। अब वह समय दूर नही जब भारत की आबादी चीन से अधिक हो जाएगी। चीन में आबादी नियंत्रण पर कड़े कानून बना रखे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आबादी दिनों दिन बढ़ रही है जबकि दूसरी तरफ हमारे संसाधन सीमित होते जा रहे हैं। इसमें असतुंलन के हालत पैदा होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण जल संकट, खाद्यान संकट जैसे समस्याएं सामने आ रही हैं। पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चों वालों के चुनाव न लड़ पाने को भी जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना।
कार्यक्रम में सचिव ने छात्रों के सवालों के जबाब भी दिए और उन्हें नाबालिक बालिकाओ के लिए कानूनी अधिकार की जानकारी दी। पीएलबी एवं समाजसेवी जगमोहन डांगी ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को बताया कि छात्रों के हितों के लिए लागू सरकारी योजना व कानूनी सहायता कभी भी किसी वक्त लीगल क्लिनिक घण्डियाल में उनके कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी कहा बच्चे देश के भाविष्य है। उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो और एक हो पर नेक हो नारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर राजस्व उपनिरिक्षक भुवनेश परिहार भी मौजूद रहे. प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्व उपनिरिक्षक एवं सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
जगमोहन डांगी