Panchayati Raj Department strike

पौड़ी: पंचायत सचिवों का प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और कलम बंद हड़ताल से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतराज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के एकीकरण के विरोध में पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल (कार्य बहिष्कार) पर हैं।

कार्य बहिष्कार को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कोटनाला ने बताया कि हाल ही में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास के आदेश संख्या 02/एपीसी/2023 द्वारा ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग में से किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिए जाने संबंधी आदेश दिए हैं। उक्त निर्णय के पूर्व संभावनाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व में भी शासन स्तर पर अपना विरोध दर्ज करवाया गया था। जिसका संज्ञान लिए बिना उक्त आदेश को निर्गत किया गया। जिस कारण पंचायती राज विभाग सचिवों का प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन पौड़ी गढ़वाल ने भी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सभी संगठन के कार्य करणी द्वारा अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया है।

जिस कारण पंचायत स्तर में परिवार रजिस्टर नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, समाज कल्याण पेंशन, पंचायत संबधित सभी कार्य बाधित हो रहे है। अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार बुधबार तीसरे दिन भी जारी रहा। जिसका असर पौड़ी,कोट, कल्जीखाल सहित कई विकासखंडों में देखने को मिला। इस अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के साथ अपनी मांग को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील कोटनाला ने प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वहीं कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद शाह को पंचायत सचिव कल्जीखाल ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष अरविंद बुटोला ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना और समर्थन को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रभारी एडीओ अर्चना काला, जगत रावत, सुबोध रुडोला, जगदीशलाल, दिनेश लाल, प्रमोद रावत, जितेंदर रावत, रीना आदि उपस्थित थे। वहीं कोट ब्लॉक में विजय कप्रवाण के नेतृत्व में हनी नौटियाल, ज्योति बमरारा, पूर्ण सिंह नेगी, अरुण रावत, रोशन कुमार, रोहित ठाकुर, हिसार अली आदि ने प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष  विजय दर्शन बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट