पौड़ी गढ़वाल : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं भारत स्काउट गाइड जनपद पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में समिति के सदस्यों ने ग्रामसभा उज्याड़ी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी में जाकर कक्षा 6 में एवं कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी एवं कोरोनावायरस से कैसे बचाव किया जाए इसके बारे में जागरूक किया. तथा छात्र-छात्राओं को मास्क भी वितरित किए.
इसके बाद समिति के सदस्यों ने गांव में जाकर लोगों को सामाजिक दूरी और साफ-सफाई तथा अपने घरों की स्वच्छता आदि पर उन्हें जानकारी देकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में समिति के सदस्य रघुराज चौहान, प्रदीप रावत, राकेश भारतीय, आशीष नेगी, केसर सिंह असवाल आदि मौजूद थे. बाद में समिति के सदस्यों ने गांव में बैठक आयोजित कर ग्रामसभा के लोगों को इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सजग रहने की सलाह दी.