allopathic-hospital-kaljikhal

कल्जीखाल : भारतीय रेडक्रॉस समिति पौड़ी शाखा द्वारा कल्जीखाल ब्लॉक के एलोपेथिक चिकित्सालय कल्जीखाल में एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिया और साथ ही क्षेत्र में मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति के मैनेजमेंट कमिटी के चैयरमैन केशर सिंह असवाल ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस पौड़ी शाखा पूरे कोविड काल में पौड़ी जिले एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। रेडक्रॉस द्वारा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दवाई, मास्क, सेनिटाइजर वितरण के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एलोपेथिक चिकित्सालय के डॉक्टर ऐश्वर्या आनन्द, जूनियर रेड कोर्स के डिस्टिक कॉडीनेटर आशीष नेगी, पीएलवी, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, अजय जाटव एवं रवींद्र कोहली मौजूद थे।

जगमोहन डांगी/विक्रम पटवाल