पौड़ी : भारतीय रेडक्रॉस समिति पौड़ी शाखा द्वारा आज खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक चिकित्सालय खिर्सू में एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर अनिरुद्ध नेगी, को सौंपा गया. साथ ही क्षेत्र में मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ० कुमार खगेन्द्र एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के नेतृत्व में कराया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति के मैनेजमेंट कमिटी के चैयरमैन केशर सिंह असवाल ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस पौड़ी शाखा पूरे कोविड काल में पौड़ी जिले एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, दवाई, मास्क, सेनिटाइजर आदि वितरण के साथ साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी करती है। जानेमाने फोटोग्राफर प्रीतम नेगी ने संस्था की इस पहल की प्रसंशा करते हुएर खिर्सू जनमानस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर अनिरुद्ध नेगी, डॉक्टर एकता वर्मा, जूनियर रेड कोर्स के डिस्टिक कॉडीनेटर आशीष नेगी, आजीवन सदस्य, बीरेंद्र जदली, प्रदीप रावत, देवेंद्र रावत, वंदना, नीमा, टीएस नेगी, दीपक खंसूली मौजूद थे।