uttarakhand-super-mom

इंदिरापुरम : इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 स्थित रामलीला मैदान में चल रहे 9वें महाकौथिग के दूसरे दिन आज रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सौन्दर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महाकौथिग के दूसरे दिन का आगाज “उत्तराखंड सुपर मॉम प्रतियोगिता” से हुआ। सुपर मॉम प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ. अनीता सक्सेना थी। डॉ. नीता सक्सेना 2016 की मिस इंडिया रनरअप रह चुकी हैं। उनके अलावा आजतक न्यूज चैनल की मशहूर एंकर निदा अहमद व उमा गुप्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

सुपर मॉम प्रतियोगिता के अलावा आज बिगरैली बांद, लंबी धौंपेली, ऊर्जावान मॉम आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण “उत्तराखंड सुपर मॉम प्रतियोगिता” की विजेता शोभा पांडे रही, जबकि गंगा बिष्ट को दूसरा स्थान तथा सुषमा बदुणी को तृतीय स्थान पर रही।

uttarakhand-super-mom

बिगरैली बांद प्रतियोगिता की विजेता सरोज रावत रही, जबकि लंबी धौंपेली की विजेता हेमा जोशी रही वहीँ ऊर्जावान मॉम का ख़िताब सुनीता ध्यानी ने जीता। और युवा प्रोत्साहन का पुरस्कार रचिता डंडरियाल को मिला।

शाम के सत्र रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने किया। इस दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने अपने सुपरहिट गीत “मेरी बामणी..” गाकर दर्शकों को नाचने/झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा लोक गायक/गायिका पुष्कर मेहरा, हरिमंदा, माधुरी पांडे। धूम सिंह रावत आदि ने अपने लोक गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, कल्पना चौहान, विकास शाह, सुबोध थपलियाल, बलराज नेगी, महावीर रावत, हरेंद्र शर्मा, इंदिरा चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

9 दिवसीय इंदिरापुरम महाकौथिग का शानदार आगाज, पहले दिन रही गजेन्द्र राणा के गीतों की धूम