Kathak-dance-speak-mckay

श्रीनगर गढ़वाल: शनिवार को प्रसिद्ध कथक डांसर अभिनय मुखर्जी ने राजकीय बालिकाइंटर कॉलेज श्रीनगर में छात्राओं को कथक की बारिकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने बतौर अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कथक भारत की प्राचीन नृत्य विद्या है। धीरे-धीरे इस विद्या को लोग भूलते जा रहे हैं। स्पैक मैके व नगर पालिका का प्रयास है कि वह अपनी प्राचीन संस्कृति को संजोकर रखे। इसके लिए इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत नगर भर के स्कूलों में बच्चों को कथक नृत्य का ज्ञान दिया गया। स्पीक मैके के कोऑडिनेटर परवेज अहमद ने बताया कि कथक के साथ-साथ भारतीय संगीत की तमाम विद्याओं को भी नई पीढी के मध्य पहुंचाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किये जारहे है। कार्यक्रम प्रभारी महेश गिरी ने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को भूलते जा रहे हैं। भारतीय संगीत व नृत्य का इतिहास में विशेष महत्व रहा है, लेकिन युवा पीढी इसे भुलाती जा रही है। इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को इन विद्याओं को जानने का अवसर मिलेगा। राजकीय बालिकाइंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवाडी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रघुवीरसिंह, संजय फौजी, रंगकर्मी अरविंद टम्टा, मुकेश आदि उपस्थि थे। इससे पूर्व यह कार्यक्रम भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल, राजकीय जूनियर हाईस्कूल खन्दूखाल, विद्यामंदिर श्रीकोट आदि विद्यालयों में भी आयोजित हुआ।