श्रीनगर: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में 27 अगस्त को छात्राओं को कृषि संबंधी विषयों एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूक करने हेतु विषय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार द्वारा अतिथियों के स्वागत और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम संचालन मीना गैरोला, प्रवक्ता गृहविज्ञान ने किया। उन्होंने छात्राओं को कार्यशाला की उद्देश्यपूर्ण उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

मुख्य संदर्भदाता सपना बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न उपाय, उनके लाभ एवं छात्राओं की सहभागिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, पुनर्चक्रण तथा पर्यावरण संवर्धन की महत्ता पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पूजा रानी, सहायक मशरूम अधिकारी ने छात्राओं को जैविक खेती, खाद निर्माण, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं मशरूम उत्पादन की तकनीक के बारे में बताया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं डा. सरिता उनियाल (भौतिक विज्ञान), दीना कुकसाल (संस्कृत), गीता (भूगोल), श्रद्धा रावत (अंग्रेजी), डिम्पल व सीता डोबरियाल भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सुमन लता पंवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्राओं का मार्गदर्शन करने की अपेक्षा व्यक्त की।