श्रीनगर गढ़वाल: इंटरनेशनल लायंस क्लब श्रीनगर द्वारा जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहते हुए आज 8 जुलाई 2024 को विकासखंड खिर्सू के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत एवं सौडू क्वीसु में अध्यनरत छात्र छात्राओं को निशुल्क स्कूल ड्रेस एवं छातों का वितरण किया गया.

इस अवसर पर प्रकृति के पर्व हरेला के तहत दोनों विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया. कार्यक्रम में लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष सत्या सिंह तडियाल,  लायंस ललित मोहन कठैत, लायंस सुमन जोशी आदि मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग लायंस क्लब के संरक्षक राजीव कुमार बिश्नोई का रहा.