International Nursing Day

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग ने अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग डे को बड़े धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नर्सिंग संवर्ग ने विभिन्न गढ़वाली एवं हिंदी गीतों में डांस की प्रस्तुति दी, तो कई नर्सिंग आफिसरों ने कविताएं और शेरो शायरी सुनाकर सबका मनमोहा। जबकि नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान एवं जयंती पर केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग डे की बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग संवर्ग का कार्य एक मानव सेवा है। यहीं नहीं नर्सिंग संवर्ग अस्पताल की रीढ़ होती है। कोविड काल के दौरान भी नर्सिंग अधिकारियों ने बेहतर सेवाएं देकर एक मिशाल कायम की। कहा कि यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है। नर्सिंग संवर्ग के कार्यो को देखते हुए इस वर्ष की थीम “हमारी नर्सें हमारा भविष्य” देखभाल की आर्थिक शक्ति घोषित किया गया। इस मौके पर बह्माकुमारी ईश्वरी विवि के निदेशक बीके मेहर चंद ने कार्यक्रम में पहुंचकर नर्सिंग डे की सभी को बधाई दी। इस मौके पर गायनी विभाग के एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा ने एक गीत की प्रस्तुति देकर नर्सिंग डे की बधाई दी। बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. अशोक शर्मा ने नर्सिंग डे की बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग संवर्ग के बिना डॉक्टरी पेशा अधूरा है। बीना, रूबी, रेखा, यास्मील, पारूल, अनुप्रिया ने ग्रुप डांस, गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मोके पर सहायक नर्सिंग अधिक्षिका कमला नेगी, नर्सिंग अधिकारी ज्ञानेन्द्र शर्मा, रजनी पांडेय, सविता सोनी, विवेक त्यागी, मोहन सिंह, संतोष, कमला, मनोज कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, अमिता, प्रियंका नेगी, अंशु गुप्ता, पूजा, रूपा, पुष्पा, भावना, विजयलक्ष्मी, शिवानी आदि शामिल रहे।