gram-thanul

कल्जीखाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखण्ड के सुदूरवर्ती गांव किस्मोलिया, अमटोला, थनुल आदि गांवो की महिलाओ ने पहली बार सयुंक्त रूप में ग्राम पंचायत थनुल में ग्राम प्रधान सेवानिर्वित कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी एवं थंनगढ घाटी सांस्कृतिक मंच के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी सज्जन सिंह नेगी के सहयोग से महिलाओ ने अपने अपने अधिकारों की बात रखी। साथ ही महिलाओ द्वारा लुप्त हो रही परंम्परिक लोकगीत थड़िया, चौफला, झंझरी आदि लोक नृत्य कर पुरानी परंपरा को जीवित करने का प्रयास किया। इसके अलावा महिलाओं में अपनी बोली भाषा, खान पान, वेशभूषा, सुद्ध पहाड़ी आभूषण प्रयोग करने का वचन भी लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के समाजसेवी, ग्रामीण पत्रकार एवं थानेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने कहा की थनुल की महिलाओ को अपनी परंम्परिक वेशभूषा, आभूषण पहनकर उनका सरक्षंण कर नई पीढ़ी को भी सिखाना होगा। सामूहिक कार्यो में महिलाओ को बढ़चढ़ सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ पराविधिक स्वयं होने के नाते कानूनी अधिकारों की जानकारी हो।