श्रीनगर गढ़वाल: हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा आगामी गणतन्त्र दिवस के आगमन पर 10 जनवरी 2019 को लाल किले पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. नीरज नैथानी को आमंत्रित किया गया है। इससे पूर्व भी डॉ. नीरज नैथानी को हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा तीन बार राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ हेतु आमन्त्रित किया जा चुका है।
अब डॉ. नैथानी को हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा चौथी बार आमन्त्रित किये जाने पर डॉ. नैथानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं दिल्ली अकादमी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना अपना नैतिक कर्तब्य समझता हूं। जिन्होंने मुझे चौथी बार देश के नामचीन, सुविख्यात व स्थापित मंचीय कवियों के वृंद में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखण्ड में रेल कार्यों पर प्रकाशित पुस्तक “नई रेलवे नया उत्तराखण्ड” का विमोचन