बागेश्वर : उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की ईशा धामी ने बीते 11 से 22 जनवरी 2021 तक आयोजित राष्ट्र स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता की विधा, ‘पारंपरिक लोक गीत गायन‘ में प्रथम स्थान हासिल कर बागेश्वर के साथ साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आनंदी अकादमी बागेश्वर की ईशा धामी इससे पहले राज्य स्तरीय कला उत्सव में भी संगीत में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य की बेटी ईशा धामी की इस उपलब्धि पर उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ईशा बिटिया को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।