केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान गुरुवार को किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपना सीएम कैंडिडेट भी आज घोषित कर दिया है। आप का गुजरात में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि इशुदान गढ़वी होंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने अपना सीएम चुन लिया है।
केजरीवाल ने कहा कि हमने सीएम पद के लिए सुझाव मांगे थे। हमारे पास 16 लाख 48 हजार लोगों का जवाब आया था। जिसमें 73 फीसदी लोगों ने गढ़वी का नाम लिया। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की तर्ज पर ही गुजरात में भी चुनाव से पहले सीएम चेहरा घोषित किया है। बता दें कि इशुदान गढ़वी का 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्म हुआ था। गढ़वी एक पत्रकार के रूप में भी जाने जाते हैं। इशुदान गढ़वी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। उन्हें गुजरात में आप के जमीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 100 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। गुजरात में दो चरण अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। 182 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।