कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पूरे देश के मंदिरों ताले लगे हैं। इतिहास में पहली बार नवरात्र के दिनों में मंदिरों में पूजा-पाठ नहीं हुआ। मंदिरों में पूजा-पाठ करा दक्षिणा से घर-परिवार चलाने वाले पंडितों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार लोग पंडितों को अपने घर बुलाकर भी पूजा-पाठ और अनुष्ठान नहीं करा रहे हैं।
जिसके चलते ब्राह्मण समाज (पुजारी, पंडित) के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके बाद ब्राह्मण समाज ने केंद्र और राज्य सरकार से उन्हें आर्थिक मदद देने की अपील की है।
इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उत्तराखंड मूल के पं. मूर्तिराम, आनन्दबर्ध्दन नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस संकट के समय ब्राम्हण समाज की मदद के लिए अपील की है।
पंडित मूर्तिराम, आनन्दबर्ध्दन नौटियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन किया है कि आज संपूर्ण भारत कोविड-19 महामारी के चपेट है। जिसके कारण देश की एक बड़ी आबादी सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है जिसके ऊपर किसी का ध्यान नही हैं वो है ब्राह्मण वर्ग। जिसे की सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोइ सहायता नहीं प्रदान की जाती है। गरीबो की व्यवस्था तो हो जा रही है, इनके बारे में सरकार भी सोचती है एवं तमाम सारे सामाजिक संगठनों की तरफ से गरीब परिवारों को मदद की जा रही हैं। लेकिन आज संपूर्ण भारत में ब्राह्मण समाज की आर्थिक स्थिति चिन्ताजनक हो गयी है। इस समाज से जुड़े लोग अक्सर पूजन, हवन, अभिषेक, कथा, जाप, विहवा आदि करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते लंबे लॉकडाउन ने ब्राह्मण समाज के पूजा पाठ को बंद कर दिया है। जिससे हमें जीवन यापन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस विकट समय में ब्राम्हण समाज के इस क्षेत्र से आने वाले लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए हम माननीय प्रधानमंत्री तथा राज्य सरकार से निवेदन करते हैं कि कोरोना काल में भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके ब्राह्मण समाज से जुड़े पूजारी, वेद पाठ्यों और दैनिक कर्म कांड करने वाले लोगों की मदद के सरकार कदम उठाए। इसके लिए श्रीअखंड ब्राह्मण परिवार आपका कोटि-कोटि आभारी रहेंगा। उन्होंने यह पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी भेजा है।