Jaddhar and Chopdial village selected for National Panchayat Award 2023

National Panchayat Award 2023: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के दो गांव का स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के लिए चयन हुआ हैl टिहरी जिले के चम्बा विकासखंड के जड़धार और चोपड़ियाल गांव को आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ और हरित, ऊर्जा स्वराज और कार्बन न्यूट्रल की श्रेणी में भारत सरकार की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगाl

भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अपर सचिव नरेश पाल गंगवार की ओर से जारी पत्र में चंबा ब्लॉक के जड़धार गांव और चोपड़ियाल गांव को स्वच्छता और हरित श्रेणी में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 पुरस्कार दिए जाने का निर्णय लिया गया हैl देशभर के ऐसे गांव जहां स्वच्छ और हरित, ऊर्जा स्वराज, और कार्बन न्यूट्रल अर्थात प्रदूषण न्यून करने, पर्यावरण संरक्षण और साफ-सफाई के लिए विशेष काम किए गए हैं, उन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 5 जून को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित करेगाl

जड़धार गांव की प्रधान प्रीति जड़धार और बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी ने बताया कि ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी से यह मुकाम हासिल हुआ हैl ग्रामीणों ने 6 वर्ग किमी में बांज, बुरांश, काफल, भमोरा का मिश्रित जंगल विकसित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया हैl गांव की जनसंख्या 2500 से ऊपर हैl सभी ग्रामीण जरूरत के अनुरूप जंगल का प्रयोग करते हैंl मिश्रित जंगल होने के कारण वनाग्नि की न्यूनतम घटनाएं होती हैंl

चोपड़िया गांव की प्रधान सीमा डबराल ने पुरस्कार के लिए चयन होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका गांव पहले ही सब्जी और फलोत्पादन के लिए मशहूर हैl ग्राम प्रधान बनने के बाद लगातार वनीकरण, पर्यावरण संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सस्टेनेबल डेवलपमेंट से गांवों को आगे बढ़ाया हैl मनरेगा, वन विभाग और हिमोत्थान परियोजना से 7 किमी क्षेत्र में सघन वनीकरण कार्य किया हैl गांव के करीब 300 परिवार पर्यावरण संरक्षण के लिए जुटे हैl

सीडीओ मनीष कुमार का कहना है कि उत्तराखंड के टिहरी जिले के जड़धार और चोपड़ियाल गांव का चयन पर्यावरण, स्वच्छता के लिए हुआ हैl सामूहिक भागीदारी से यह संभव हुआ हैl 5 जून को नई दिल्ली में दोनों ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगाl यह अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगाl