Jagmohan Dangi honored for rural journalism

नई दिल्ली: पौड़ी जिले के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम डांगी, पट्टी मनियारस्यूं निवासी जगमोहन डांगी जनपद के सूदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में गांव गांव जाकर ग्राउंड जीरो से आम आदमी की आवाज बनकर पत्रकारिता के माध्यम से उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाने और गौं-गुठियार की खबरों को खोज खोज कर लाने के लिए एक बार फिर 3 जनवरी को दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम “उत्तराखंड उत्सव” में ग्रामीण पत्रकारिता लिए सम्मानित किया गया।

ग्रामीण पत्रकार के रूप में प्रसिद्ध देवभूमि संवाद न्यूज पोर्टल के संवाददाता जगमोहन डांगी को यह सम्मान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों  दिया गया। उन्होंने यह सम्मान पाने पर सभी मीडिया साथियों एवं शुभचिंतकों, मित्रों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुझे बहुत से मीडिया की जानी मानी हस्तियों से मिलने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा जब राज्य आंदोलन चर्म पर था, तब उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के एक मात्र गढ़वाली भाषा में प्रकाशित सप्ताहिक समाचार पत्र छुयाल से की थी। उस दौरान भी वह पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच संस्था के संस्थापक मोहन उप्रेती की स्मृति में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते थे।