श्रीनगर : राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक खिर्सू की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत एवं मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर आनंद भारद्वाज थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गढ़वाली में सरस्वती वंदना कर किया गया.

इस अवसर पर छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत गाया. मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य पदाधिकारियों को बैज अलंकरण कर तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रथम सत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन पवार, राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के गणित प्रवक्ता मनोज कांत उनियाल एवं राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिंदी अध्यापक अखिलेश चंद्र चमोला ने शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त किए.

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों द्वारा कोरोनाकाल में ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल निष्पादन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षकों की जिला स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबितलंबित नहीं है आगे भी जो प्रकरण उनके पास आएंगे उन्हें ऐसा शीघ्र निस्तारित किया जाएगा ताकि शिक्षक तनावमुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकें.

खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि ब्लॉक का परिषदीय परीक्षा फल बहुत अच्छा रहा है. हमारी कोशिश होगी कि इस वर्ष शत प्रतिशत परीक्षा फल रहे. उप शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को मनोयोग से अपना कार्य पूर्ण करना चाहिए. राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री मनमोहन चौहान एवं जिला अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि उनके पास जिला स्तर के जो भी प्रकरण शिक्षकों के आते हैं, उन्हें अधिकारियों से शीघ्र निस्तारित निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है. और आगे भी प्रत्येक प्रकरण को यथा समय निस्तारित करवाया जाएगा. इस अवसर पर संयोजक एवं ब्लॉक अध्यक्ष मनोज काला, सह संयोजक एवं मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, मंडलीय प्रवक्ता चंद्रमोहन रावत, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के मंडलीय मंत्री सीताराम पोखरियाल, राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला, राजकीय शिक्षक संघ थलीसैंण ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, पौड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, पाबौ ब्लॉक मंत्री पारितोष रावत, ब्लॉक अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, पूर्व ब्लाक मंत्री सत्येंद्र चमोली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

द्वितीय सत्र में संगठन का चुनाव संपादित किया गया. निर्वाचन अधिकारी सरोज सिंह मेहरा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, उप चुनाव अधिकारी रत्नाकरानंद घिल्डियाल, प्रधानाध्यापक एवं पर्यवेक्षक अवधेश मणि, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ में चुनाव संपन्न हुये. अध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. अध्यक्ष पद पर जयकृत सिंह भंडारी ने राकेश मोहन कंडारी को 7 मतों से पराजित किया. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में जयकृत सिंह भंडारी अध्यक्ष, अव्वल सिघ पुंडीर मंत्री, अमन मंमगाई उपाध्यक्ष, संध्या भंडारी महिला उपाध्यक्ष एवं कैलाश पुंडीर आय व्यय निरीक्षक चुने गए. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रवेश चमोली प्रवक्ता, जगपाल चौहान प्रधानाचार्य मरखोड़ा, मनोज काला अध्यक्ष एवं जसपाल गुसाई ने योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन मनोज काला एवं जसपाल  गुसाई ने किया.