delhi-kotdwar-jan-shatabdi-train

नई दिल्ली : उत्तराखंड के दो शहरों को जल्द ही दो नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड के दो शहरों कोटद्वार और टनकपुर के लिए दिल्ली से हर रोज जनशताब्दी ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से इन दोनों शहरों से जन शताब्दी ट्रेनें चलाने की आग्रह किया था। जिसका जिक्र सांसद बलूनी ने आज अपने फेसबुक पर किया है। उन्होंने फेसबुक पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री को इन दो रूटों पर जनशताब्दी ऐक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। जिसके बाद आज केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सकारात्मक जवाब देते हुए दोनों रूटों पर हर रोज एक-एक जनशताब्दी ऐक्सप्रेस की मंजूरी दे दी है। ट्रेन के समय व टाइम टेबल की जानकारी कुछ ही दिनों में बता दी जाएगी।

delhi-kotdwar-jan-shatabdi-train

अपने सन्देश में सांसद बलूनी ने कहा आज मुझे आपके साथ एक सुखद समाचार साझा करना हैं, जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में नित नए आयाम छू रही हैं। आज इसमें एक अध्याय और जुड़ गया हैं। आप लोगों को ध्यान होगा कि पिछले माह मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया था कि टनकपुर से दिल्ली, और कोटद्वार से दिल्ली, दो नई जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू की जायँ। मुझे आज आप लोगों को बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि रेल मंत्रालय के द्वारा दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेसों को स्वीकृति दे दी गई है। मुझे रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें मुझे बताया गया है कि दोनों ट्रेनों को स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही इन ट्रेनों के भावी टाइम टेबल की घोषणा भी कर दी जाएगी। मै आदरणीय पियूष गोयल जी का बहुत बहुत आभारी हूँ, कि उन्होंने दोनों ट्रेनों को स्वीकृति दी हैं। और में आशा करता हूँ कि उनके द्वारा उत्तराखंड के अंदर रेल नेटवर्क बढ़ाये जाने को लेकर इसी प्रकार से उनका सहयोग मिलता रहेगा। में बहुत बहुत उनका आभारी हूँ, और उत्तराखंड के लोगों को इन दोनों जनशताब्दी ट्रेनों के लिए बधाई देता हूँ।