January 01 will celebrate Black Day, the decision taken in the meeting

श्रीनगर गढ़वाल: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा श्रीनगर शाखा द्वारा रविवार को अदिती वेडिंग प्वाइंट श्रीनगर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शाखा के मुख्य संरक्षक डॉ. सुदेश जुगराण तथा संचालन महामंत्री मनोज भंडारी द्वारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी/प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हाहन पर आगामी 01 जनवरी 2021 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। क्योंकि 01 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन खत्म कर नई पेंशन योजना शुरू की थी। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती के लिए सभी विभागों से संपर्क साधने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित मंडलीय संयुक्त सचिव सौरब नौटियाल, शाखा संयोजक श्रीकृष्ण उनियाल, संयोजक महेश गिरी, संयोजक जसपाल गुसाई, शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, उपाध्यक्ष गौरी नैथानी, उपाध्यक्ष बंदना भंडारी, कैलास पुण्डीर, प्रकाश रावत, राजेश कुमार, सचिव शंकर कैन्थोला, योगेश् भट्ट, संगठन मंत्री भानु प्रताप कुंवर,  प्रवेश बहुगुणा, संयुक्त सचिव पूजा रावत, मनोज कुमार, प्रचार मंत्री राकेश जख़्मोला, संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी अमित रावत, संप्रेशक ईश्वर सिंह चौहान, कार्यकारिणी सदस्य देवानंद बहुगुणा, एसपी नौटियाल, नवीन डिमरी आदि उपस्थित थे।