General-OBC-Federation

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज फैडेरशन की जनपद कार्यकारिणी पौड़ी के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद संरक्षक साबर सिंह नेगी, (ब.बै.सहा.) जिला अधि.का. पौड़ी, जनपद संयोजक सीता राम पोखरियाल, जिला उपाध्यक्ष जयदीप रावत, जिला कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह रावत व श्रीनगर क्षेत्र के शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, पीडब्लूडी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, प्रौद्योगिकी, आईटीआई सहित करीब सभी विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सरकार एवं शासन से पदोन्नति में हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की मांग उठाई। बैठक में श्रीनगर क्षेत्र की नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से हाईस्कूल गहड़ के शिक्षक जसपाल सिंह गुंसाई को श्रीनगर इकाई का नगर अध्यक्ष बनाया गया। जबकि सिंचाई विभाग में कार्यरत मनोज भंडारी को सचिव तथा राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के शिक्षक संतोष पोखरियाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वहीँ श्रीनगर तहसील में कार्यरत श्रीकृष्ण उनियाल को फेडरेशन का मीडिया प्रभारी बनाया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसपाल सिंह गुंसाई ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मुझे श्रीनगर इकाई का अध्यक्ष नामित किया है, मैं तमाम साथियों को आस्वस्त करना चाहता हूँ कि जो जिम्मेदारी आपने मुझे सौपी है निश्चित ही मैंर उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस कार्यकारिणी में बहुत ही उर्जावान युवाओं को आपने जिम्मेदारी सौपी है। मुझे विश्वास है कि वे भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे।

उन्होंने बताया कि अगली बैठक में संरक्षण मण्डल का चयन किया जायेगा। कार्यकारिणी इसी सप्ताह शीध्र ही बैठक आयोजित करेगी जिसकी सूचना सभी सदस्यों को निश्चित तिथि तय होने पर अवगत कर दी जायेगी। शेष जनपद कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तय किया जायेगा। बैठक में सावर सिंह नेगी, सीताराम पोखरियाल, जसपाल सिंह रावत, रजनी पांथरी, सुधीर डंगवाल, राकेश कंडारी, राजपाल सिंह,  नरेन्द्र बिष्ट, चनद्रमोहन रावत, मनोज काला, आलोक उनियाल आदि मौजूद रहे।