Jaydev immersed in devotion to Baba departs for Kedarnath from Dandavat Yatra

रुद्रप्रयाग: देवभूमि एक बार फिर से आस्था और भक्ति की अनुपम मिसाल की साक्षी बन रही है। रुद्रपुर के दिनेशपुर क्षेत्र के रहने वाले जयदेव ने केदारनाथ धाम की ओर दंडवत यात्रा प्रारंभ की है। एक ऐसा संकल्प, जिसमें शरीर थक सकता है, पर भक्ति कभी नहीं।

बीते 26 मई से शुरू हुई इस दिव्य यात्रा में जयदेव अकेले नहीं हैं। उनके साथ उनकी 60 वर्षीय माता और 9 वर्षीय भतीजा आशीष भी शामिल है, जो इस कठिन मार्ग को अपनी श्रद्धा से सरल बना रहे हैं। जयदेव हर कदम पर दंडवत प्रणाम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जबकि उनकी माता और भतीजा पैदल साथ चल रहे हैं। केदारनाथ बाबा के प्रति यह अद्भुत समर्पण और निष्ठा श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर रही है। मार्ग में स्थानीय लोग इनके लिए जल, भोजन और विश्राम की व्यवस्था कर रहे हैं। क्योंकि सब इसे बाबा के चमत्कार और भक्ति का प्रमाण मानते हैं।

जयदेव का कहना है कि यह यात्रा उन्होंने बाबा के आशीर्वाद से ही प्रारंभ की है और जब तक बाबा केदारनाथ के दरबार में साक्षात उपस्थिति नहीं देंगे, तब तक यह तपस्वी प्रयास जारी रहेगा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हैं, जिसे बाबा केदारनाथ को चढ़ाएंगे।