सतपुली : नयार नदी में मत्स्य हैचरी की निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार के लिए पूर्वी नयार नदी पर किए जा रहे खनन में जेसीबी मशीन के इस्तेमाल पर उप जिलाकारी सतपुली संदीप कुमार ने संबंधित ठेकेदार का चालान कर दिया। बुधवार को जेसीबी से खनन किए जाने की शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी सतपुली राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी का उपयोग कर खनन किया जा रहा था। उप जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार का चालन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। उप जिलाधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि मामले में अर्थदंड की धनराशि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी।
दो सप्ताह पूर्व भी संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन दीवार के लिए किए जा रहे नयार नदी पर खनन में पोकलैंड, जेसीबी और डंपर के इस्तेमाल की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी ने मशीनों का इस्तेमाल रुकवा दिया था। साथ ही खनन में बिना परमिशन के मशीनों के इस्तेमाल पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। लेकिन ठेकेदार अपनी हनक में जिलाधिकारी की चेतावनी के बावजूद भी जेसीबी से धड़ल्ले से खनन करता रहा । इस पर मिली शिकायत के बाद आज उप जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार का चालान कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है।



