jewelry-got-missing-form-corona positive-woman-dead-body

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट में एक कोरोना संक्रमित मृत महिला के एक कान का कुंडल व दोनों कानों की चेन गायब होने की घटना के संबंध में मृतक महिला के पुत्र ने पौड़ी डीएम को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायतकर्ता ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए संक्रमित शव को ठीक से सील न करने की बात भी कही है। वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक श्रीकोट निवासी व नगर पालिका श्रीनगर के सभासद विभोर बहुगुणा ने डीएम धीराज सिंह गब्र्याल को लिखित शिकायत भेजकर बताया कि बीते 8 सितंबर को उनकी माता जी कोरोना संक्रमित हुई थी। जिसके बाद 9 सितंबर को उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया था। जहाँ उपचार के दौरान 21 सितंबर शाम करीब पांच बजे उनका निधन हो गया था। विभोर बहुगुणा ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि अंत्येष्टि के लिए लाए गए शव को संक्रमित होने के बावजूद ठीक से सील नहीं किया गया। जिस किट में शव को रखा गया था वह फटी थी, जब दूसरी किट मंगाई गई तो उसकी भी चेन खराब थी। शव के एक कान का कुंडल और कुंडल की चेन भी गायब थी। विभोर बहुगुणा ने स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन में सामंजस्य न होने का आरोप भी लगाया है। कहा कि मेरी मां की मौत के 7 दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन फोन पर मां की कुशलक्षेम पूछ रहा है। विभोर ने कहा कि कोरोना मरीजों को देखने विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। मरीजों को JR व प्रशिक्षु चिकित्सकों के भरोसे छोड़ा जा रहा है।

वहीँ उत्तराखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा एंव सहकारिता राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीकोट बेस अस्पताल में कोरोना से संक्रमित महिला की मौत के बाद उसके शव से कान का एक कुण्डल व सोने की चैन गायब होने की घटना का संज्ञान में आई है। उन्होंने कहा कि पौडी जिलाधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गये है। जो भी उक्त घटना में दोषी पाये जायेगें उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। जिससे इस प्र्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होने पाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस संकट काल में सरकार आमजन के साथ खडी है।