पौड़ी : राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के जिला मंत्री मुकेश काला के नेतृत्व में शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिलकर उन्हें 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल में खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, शिक्षक नेता किशोर सिंह सजवान, दुर्गा लखेड़ा, अमित सिंह मेहरा आदि शामिल थे। शिष्टमंडल ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने, श्रीनगर में शिक्षक भवन हेतु विधायक निधि से धन राशि स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर मंत्री धन सिंह रावत ने भवन हेतु जमीन उपलब्ध होने पर धनराशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा शिष्टमंडल ने प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रेषित अपनी मांगों का ज्ञापन भी मंत्री धन सिंह रावत को दिया। जिस पर उन्होंने अपनी ओर से भी मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के लिए अनुरोध किया। शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से दी गई प्रमुख मांगे निम्न प्रकार हैं।
- जूनियर हाई स्कूलों का हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण से उपजी समस्या के कारण 14 नवंबर 2016 के अनुसार जूनियर स्कूलों का पृथक संचालन किया जाए।
- 1 जनवरी 2006 के बाद पदोन्नति के साथ चयन वेतनमान 4600 ग्रेड वेतन प्राप्त शिक्षकों को 17,140 वेतनमान के अनुरूप किया जाए।
- वरिष्ठ कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।
- जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापकों की अगली पद पदोन्नति हेतु नियमावली में व्यवस्था की जाए।
- प्रस्तर 13 के अनुसार शिक्षकों की चयन प्रमाण में प्रोन्नत वेतनमान में एक वेतन वृद्धि का पूर्व की भांति दे दिए हो इस संबंध में शासनादेश निर्गत किया जाए जो कि शासन स्तर पर विचाराधीन है।
- समग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों की वेतन आहरण विवरण उप शिक्षा अधिकारियों को दी जाये।