4G service started in Mana village: भारत के अंतिम गाँव माणा में आज पहली बार मोबाइल की घंटी बजी। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भारत के आखिरी गांव माणा में 4G सर्विस चालू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जियो की 4G सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखंड चारधाम, हेमकुंड साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4G सेवा का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही JIO माणा गांव क्षेत्र में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। अब तक इस क्षेत्र में किसी भी तरह की दूरसंचार सेवा उपलब्ध नहीं थी। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के आखिरी गांव माणा में 4G सेवा शुरू करने के लिए जियो की प्रशंसा की।
4G सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा। जियो के उत्तराखंड में 4800 से अधिक टावर हैं, जो राज्य में किसी भी अन्य ऑपरेटर की तुलना में काफी अधिक है। जियो का 4G नेटवर्क अब उत्तराखंड के सभी कस्बों और 16900 से अधिक गांवों में उपलब्ध है। जो इसे राज्य का सबसे बड़ा और सबसे व्यापक वॉयस और डेटा नेटवर्क बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है। बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं।