देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर शनिवार को सीएयू के सदस्यों की राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव अधिकारी (सेनि.) IAS एसपी सुबर्धन व उपचुनाव अधिकारी अजीत सिंह की देखरेख में CAU की नई कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमे जोत सिंह गुणसोला को अध्यक्ष एवं महिम वर्मा को निर्विरोध सचिव चुना गया।
उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआइ से पूर्ण मान्यता मिली थी। जिसके बाद CAU को बीसीसीआइ का संविधान अपनाकर उसी के अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन कर बीसीसीआइ को भेजना था। इसी के तहत शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन लिया गया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी
जोत सिंह गुनसोला – अध्यक्ष
संजय रावत – उपाध्यक्ष
महिम वर्मा – सचिव
पृथ्वी सिंह नेगी – कोषाध्यक्ष
अवनीष वर्मा – संयुक्त सचिव
दीपक मेहरा – सदस्य