पौड़ी गढ़वाल : कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से लगातर उठाने वाले ग्रामीण पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी को एक बार फिर कोरोना वॉरियर सम्मान दिया गया है। डांगी को कोरोना संकट काल (लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक) में कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता के साथ-साथ पीएलवी के रूप में गांव-गांव जाकर कवारंटीन सेंटरों व दुर्गम क्षेत्रो में असहाय एवं जरूरतमंदों की मदद एवं सेवा के लिए उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सालसा नैनीताल द्वारा कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डांगी को यह सम्मान पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव इंदु शर्मा द्वारा भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पत्रकार डांगी को कोरोना संकट काल में ग्रामीण क्षेत्रों से निर्भीक पत्रकारिता के साथ-साथ जनहित में किये गए सामाजिक कार्यों के लिए देवभूमि संवाद.कॉम न्यूज़ पोर्टल तथा उत्तर भारत श्रमजीवी पत्रकार परिषद सहित कई संस्थायें कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं।