नई दिल्ली के ‘गढ़वाल भवन’ मे शनिवार को आयोजित हिमवंत कवि चन्द्रकुँवर बर्त्वाल जन्म शताब्दी समारोह में युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी को पत्रकारिता के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में रह रहे प्रवासी समाज को उत्तराखंड से जुड़ी खबरों/ सूचनाओं से रुबरु कराने के लिए चन्द्र कुँवर बर्त्वाल मेघदूत सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमवंत संस्था द्वारा पत्रकार दीप सिलोड़ी सहित उत्तराखंड के हिंदी एवं गढ़वाली साहित्यकार, समाज सेवी, कवि एवं पत्रकारिता से जुड़ी 20 हस्तियों को समानित किया गया।
दीप सिलोड़ी विगत 4 वर्षों से निरन्तर उत्तराखण्ड व दिल्ली एनसीआर में प्रवासी समाज को कवर करते आ रहे हैं. और प्रवासियों की आवाज़ बनकर कार्य करते है। प्रवासी उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक, सामाजिक व राजनीतिक हलचलों को पहचान देने के साथ समाज की आवाज़ को जनजन व सरकारों तक पहुचाने में भी अहम कड़ी का कार्य करते है और समाज को पत्रिकारिता में अहम जगह देते है. जिस कारण दिल्ली एनसीआर में दीप सिलोड़ी पत्रिकारिता में अपनी एक पहचान आज बना चुके है। पिछले 4 सालों से धरातल पर कार्य कर रहे दीप वर्तमान में जनतन्त्र टीवी, में संवादाता, हिमालयन न्यूज, संवाद 365 के साथ ही वाइस ऑफ माउंटेन चैनल से जुड़े हुए है। इसके अलावा आंचल प्रभात पत्रिका के द्वारा भी उत्तराखण्ड व दिल्ली एनसीआर के हर पहलुओं को आँचल में भी समेटे हुए है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. जबकि दिल्ली संस्कृत तथा हिन्दी अकादमी में सचिव डॉ. जीत राम भट्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा एवं डीपीएमआई के अध्यक्ष डॉ. विनोद बछेती इस साहित्यिक समारोह में विशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पृथ्वी सिंह केदारखंडी के गढ़वाली काव्य संग्रह “धार मा कु गौं छ म्यारु” का लोकार्पण किया गया। सार्वभौमिक संस्था की सार्वभौमिक संस्था की टीम द्वारा पहाड़ से पलायन पर चोट करती हुई एक लघु नाटिका “अब क्या होलु” का भी खूबसूरत मंचन किया गया।