महामंत्री मुकेश काला

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जनपद पौड़ी शाखा का त्रैवार्षिक अधिवेशन सुंदरियाल वेडिंग पॉइंट, पदमपुर, कोटद्वार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदमेन्द्र बिष्ट “टैगू भाई” एवं विशिष्ट अतिथि एडी बेसिक शिव प्रसाद खाली थे। इस अवसर पर डीईओ बेसिक पौड़ी के प्रतिनिधि जे.पी. काला, उपशिक्षा अधिकारी दुगड्डा ब्लॉक, संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा आदि मंच पर उपस्थित रहे। त्रैवार्षिक चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर कुंवर राणा, महामंत्री पद पर मुकेश काला तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजय केडियाल निर्वाचित घोषित किये गए। अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कुंवर राणा को 475 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रदीप बलूनी को 89 मत प्राप्त हुए। जिला महामंत्री पद पर मुकेश काला निर्विरोध निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर सतीश कुमार को 319 एवं उनके प्रतिद्वंद्वी विपिन राणा को 235 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर जयचन्द आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव प्रभारी पदमेन्द्र लिंगवाल को बनाया गया था।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित महामंत्री मुकेश काला ने कहा कि पूर्व जिलामंत्रीभगत भंडारी द्वारा तीन वर्षों में शिक्षक हित में किये गए कार्यों का ही प्रतिफल रहा कि मुझे निर्विरोध जिलामंत्री चुना गया। अपने निर्वाचन पर उन्होंने पौड़ी के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक मंत्रियों को धन्यवाद दिया। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष दीवान सिंह रावत एवं प्रांतीय सदस्य हेमंत गैरोला का भी आभार प्रकट किया।

नवीन कार्यकारिणी निर्वाचित होने पर प्रान्तीय सदस्य एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कोट महेश गिरि, वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पंवार, मंत्री भूपेंद्र रावत, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रमोहन बिष्ट, मंत्री मनोज नौडियाल, प्रांतीय सदस्य हेमंत गैरोला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि नवीन कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं का द्रुतगति से निराकरण करवाएगी। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी ने जिला मंत्री मुकेश काला सहित सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें:

मनोज जुगराण फिर बने प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी के अध्यक्ष