Junior High School Teachers Association

राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष कुंवर राणा एवं जिलामंत्री मुकेश काला के नेतृत्व में शिक्षकों की लंबित समस्याओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा से वार्ता की। वार्ता से लौटकर जिलामंत्री मुकेश काला ने बताया कि मुख्य रूप से निम्न शिक्षक समस्याओं के अविलम्ब निराकरण करने की मांग की गई।

  1. जनपद के सभी जूनियर हाई स्कूलों में (सर्वशिक्षा की विद्यालयों सहित) शत-प्रतिशत प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति की जाए।
  2. जनपद के अंतर्गत छात्र संख्या कम या शून्य होने के कारण इन जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों का समायोजन कर करने के पश्चात ही अन्य रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाए
  3. जनपद के बहुत सारे विद्यालय जो दुर्गम में एवं एक ही परिसर में स्थित हैं उनका कोटिकरण सुगम और दुर्गम हुआ है। कोटिकरण मानकों का जांच कर सही किये जाये। (विद्यालयों के प्रत्यावेदन आपके कार्यालय में उपलब्ध हैं)
  4. सहायक अध्यापक जूनियर हाई स्कूल के पदोन्नति द्वारा सभी उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जाये।
  5. चिन्हित प्रतिपूर्ति का बजट आज तक नहीं मिला है जिससे बीमार शिक्षक बहुत परेशान हैं। बजट जारी किया जाये।
  6. पदोन्नत वेतनमान के लम्बित प्रकरण जो पिछली बैठक में पत्रजात पूरे न होने के कारण रोक दिए गए थे। उन लंबित प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाये।
  7. वर्तमान शासनादेश 238 के अनुसार कनिष्ठ और वरिष्ठ की वेतनमान में अंतर आ गया है। शासनादेश 892 एवं सातवां वेतनमान के गजट नोटिफिकेशन 299 के प्रस्तर 7(10)1 के अनुसार कनिष्ठ और वरिष्ठ का वेतन बराबर होना चाहिए। यदि कनिष्ठ वरिष्ठ से अधिक वेतनमान प्राप्त कर रहा है तो वरिष्ठ को भी कनिष्ठ के बराबर वेतनमान फिक्स किया जाना चाहिए।
  8. सातवें वेतनमान के 50% एरियर का भुगतान विभिन्न विकास खंडों के द्वारा नहीं किया गया है।
  9. 5400 ग्रेड वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को भी बोनस का भुगतान किया जाए
  10. लॉकडाउन से पहले पौड़ी कार्यालय में प्रेषित जीपीएफ प्रकरण जो स्वीकृत किये गए थे। वह अभी तक पौड़ी कार्यालय में ही हैं। उक्त स्वीकृत प्रकरणों को विकासखंड कार्यालय तक भिजवाने हेतु कार्यवाही की जाये।
  11. उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों में किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं भेजी जा रही है जिसके कारण विद्यालय के सामान्य कामकाज निष्पादन में कठिनाई हो रही है। सर्व शिक्षा अभियान मद से स्वीकृत धन केवल उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों को उपलब्ध की जाये।
  12. कोरोना ड्यूटी में शिक्षकों को उनकी वरिष्ठता के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए।
  13. कोरोना ड्यूटी में 55 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षकों को छूट प्रदान की जाए एवं शिक्षकों की ड्यूटी अपने कार्यस्थल के नजदीक ही लगाई जाए।
  14. वर्तमान समय में पूरा देश विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। जूनियर शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी भी इस महामारी से निपटने के लिए सरकार, शासन और विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार है। उक्त कार्य में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त शिक्षकों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, पीपीई किट एवं बीमा राशि निर्धारित की जाए।
  15. वैश्विक महामारी कोरोना कार्य में प्रशासन के साथ सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त शिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में शासन का सहयोग कर रहे शिक्षकों को निदेशक महोदय के पत्रानुसार जनपद अधिकारियों द्वारा भी प्रोत्साहन पत्र जारी कर उनका मनोबल बढ़ाया जाए।

इस अवसर पर जिलामंत्री एवं जिलाध्यक्ष के साथ ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू चंद्रमोहन बिष्ट भी उपस्थित थे।