सतपुली : विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत ज्वालपा पम्पिंग योजना विद्युत् आपूर्ति न होने के कारण पिछले पांच दिनों से बन्द पड़ी है। पम्पिंग योजना बन्द होने से ज्वाल्पा सेरा, नोगांव, कोला, सिलड़ी, दोलिन्डा, अणेथ, कठूड, पीपली, पल्ली, गहड़, ननसु, धारकोट सहित तीन दर्जन से ज्यादा गांव में पानी का संकट पैदा हो गया है और ग्रामीणों को पानी न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त मोहन बिष्ट ने बताया कि ज्वाल्पा पंप कई बार विद्युत् व्यवस्था न होने के कारण बन्द हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को कई दिन तक पानी का इंतजार करना पड़ता है आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में शादियाँ भी हो रही हैं। ऐसेमें पानी की सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन को कई बार इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
जल संस्थान पौडी के कनिष्ठ अभियंता विनोद भट्ट ने बताया कि शनिवार से विद्युत् आपूर्ति बंद होने के कारण ज्वालपा पंप बन्द पड़ा है विद्युत् विभाग को इसके बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक विद्युत् की व्यस्था सुचारु नही हो पायी है।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’