Jyotiraditya Scindia

उत्तराखंड में हेली सेवा के लिए आज अहम दिन है। आज से विभिन्न रूटों पर हेलीकॉप्टर उड़ान भरते नजर आएंगे। इसके साथ राजधानी देहरादून के नजदीक जौलीग्रांट हवाई अड्डा भी स्मार्ट के रूप में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर हेली सेवा उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। जौलीग्रांट हवाई अड्डे से ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार 1:30 बजे हेली सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में कई रूटों पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। आज ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण भी होगा। उड़ान के तहत देहरादून -श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, हल्द्वानी-हरिद्वार हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी और गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर हेली सेवाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। पिथौरागढ़ और देहरादून, चिन्यालीसौड़ सेवा फिर बहाल होने जा रही है।