Akhilesh-Chandra-Chamola-ho

लालकुआं: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी, श्रीनगर गढ़वाल में कार्यरत राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य अखिलेश चंद्र चमोला को यहां निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में चल रहे शिव महोत्सव में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कतिपय कारणों से अखिलेश चमोला के यहां नहीं आ पाने से यह सम्मान पत्र उन्हें डाक द्वारा भेजे जाने का निर्णय लिया गया. मानव उत्थान सेवा समिति जो भारतवर्ष की प्रमुख धार्मिक संस्था है तथा जो जन-जन को मानव धर्म का संदेश देने के लिए पूरे देश में जन जागरण करती है उसके द्वारा यहां पांच दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया गया था. मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा उत्तराखंड की ख्याति प्राप्त विभूतियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है. इसके तहत शिक्षा क्षेत्र के अलावा अध्यात्म एवं ज्योतिष में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले अखिलेश चंद्र चमोला को प्रशस्ति पत्र व मंगल पट्टिका देकर सम्मानित किया गया. मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी तथा सदगुरुदेव सतपाल महाराज के आत्म अनुभवी शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद विद्वतानंद सार्थानंद के अलावा तमाम संत महात्माओं की गरिमामय उपस्थिति में कहा गया कि अखिलेश चमोला द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है और अनुकरणीय भी है. उत्तराखंड का नाम चमोला ने पूरे देश में रोशन किया है. यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है.