पौड़ी गढ़वाल : दिल्ली के गढ़वाल भवन में बीते रविवार को उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की बाल प्रतिभाओं की द्वितीय गायन प्रतियोगिता गित्येर-2019 में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं पट्टी, कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत थैर गाँव की बालिका काजल का गाँव पहुँचने पर ढोल दमाऊ और गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कल्जीखाल ब्लॉक के जेष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी ने काजल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
“बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था” द्वारा 15 दिसम्बर को नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में आयोजित गित्येर-2019 प्रतियोगिता में पौड़ी के थैर गाँव की बालिका काजल ने गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के बहुत पुराने लोकगीत “कनु लड़िक बिगड़ी म्यारू ब्वारी कैरि की” की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों से साथ साथ जजों का भी दिल जीत लिया। काजल की अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का आकर्षण रही।
काजल द्वारा गाया गया खूबसरत गीत आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: