सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आज से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले सतपुली की कीर्तन मंडलियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जो पूरे नगर का भ्रमण कर वापस राधाकृष्ण मंदिर कथा स्थल में पहुंची। कलश यात्रा सुबह 10 बजे से शुरू की गई जो दोपहर 12 बजे अपने स्थान पर पहुंची। इस दौरान कथा वाचक भक्ति विलास त्रिदंडी जी महाराज की अगवाई में कलश यात्रा निकाली गई।
इस भागवत कथा का आयोजन राधाकृष्ण कीर्तन मंडली सतपुली के द्वारा किया जा रहा है। श्रीमती बसंती देवी अध्यक्ष राधाकृष्ण कीर्तन मंडली सतपुली ने बताया कि कथा का वाचन 15 मई से 21 मई तक दोपहर 2 बजे से होगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र
यह भी पढ़ें:
खैरालिंग (मुंडनेश्वर) मेले की तैयारियां शुरू, इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी विचार