beena rana joins BJP

पौड़ी गढ़वाल: कल्जीखाल के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा की पत्नी बीना राणा भाजपा में शामिल हो गई हैं। पंचायत चुनवों से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। बीना राणा ने सोमवार को कल्जीखाल की असगढ़ क्षेत्र पंचायत सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया।

हालाँकि कल्जीखाल ब्लॉक से लगातार दो बार प्रमुख रहे निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा इस बार महिला आरक्षित सीट होने के चलते दावेदारी से बाहर हो गए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि उनकी पत्नी अब इस पद के लिए भाजपा अधिकृत प्रत्याक्षी होंगी। महेन्द्र राणा का पिछले दो बार का कार्यकाल बेहतरीन रहा है जिसका लाभ भी उनकी पत्नी बीना राणा को मिल सकता है। यही कारण है कि आज क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के नामांकन में उनके साथ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी अपने समर्थकों सहित मौजूद रहे। नामांकन के दौरान बीना राणा के उनके समर्थकों में जगपाल नेगी, पूर्व प्रधान असगढ, अजय पटवाल, राकेश असवाल, अशोक रावत, संजय रावत, परवेंद्र नयाल, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार, केशवानंद, सन्तोष रावत, राकेश रावत के अलावा विभिन गांवो की महिलाएं एवं युवा दलबल तथा ढोल दमाऊ के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुचे। वहीं थैर क्षेत्र पंचायत सीट से भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी ने अपना नामांकन दर्ज कराया। इसके बाद उन्होंंने बीना राणा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। बीना राणामें शामिल होने से कल्जीखाल क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जनपद की राजनीति में खलबली मच गई है।