पौड़ी गढ़वाल: विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत थापला स्थित देवी का डांडा के बंजर खेतों में पहली बार आयोजित थापला (TPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। सप्ताह भर चले क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन आयोजित इनल मैच में कल्जीखाल इलेवन ने शिमला मनियारस्यूं इलेवन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

समापन एवं फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सविता देवी ने किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमला मनियारस्यूं इलेवन ने 15 ओवरों में 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कल्जीखाल इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट शेष रहते मात्र 12 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरेंद्र सिंह चौहान (हरी) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 240 रन बनाए तथा 8 विकेट भी झटके। वहीं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मलिंगा को प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि सविता देवी एवं थापला TPL के आयोजकों द्वारा विजेता कल्जीखाल इलेवन को ₹21,000 की नगद धनराशि एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता शिमला मनियारस्यूं इलेवन को ₹11,000 की नगद धनराशि एवं ट्रॉफी भेंट की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डांडा नागराजा स्टोन क्रेशर के प्रतिनिधि जगमोहन डांगी ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

मैच में कमेंट्री बंटी असवाल, सुशांत कुकरेती एवं परवीन रावत (परा) द्वारा की गई। मैच का लुप्त उठाने बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण दर्शक के रूप में मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजन में प्रवासी युवाओं, स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सविता देवी एवं विशिष्ट अतिथि जगमोहन डांगी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।

अंत में आयोजन की मुख्य भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार ने सभी ग्रामवासियों, प्रवासी युवाओं, आमंत्रित अतिथियों एवं सहयोग करने वाले समस्त ग्राम पंचायतवासियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर थापला गांव के वरिष्ठ नागरिक इंद्र सिंह रावत, कमलेश नेगी, बंटी असवाल, विकास रावत, रघुवीर असवाल, मनोज असवाल, प्रदीप असवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा देवी, वन पंचायत सरपंच रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं युवक उपस्थित रहे।