पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य तथा नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा शुक्रवार देर सांय को कंडोलिया थीम पार्क को संचालित फंक्शनल करने का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ यह पार्क बच्चों, महिलाओं, वयस्कों और वृद्धजनों के लिए बहुत सारी मनोरंजक खूबियों के साथ सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा। पार्क सुबह 06 बजे से सांय 08 बजे तक खुला रहेगा।
पार्क में प्रवेश हेतु प्रति व्यक्ति का 05 रुपये टिकट लगेगा तथा रिस्ट बैंड लेना अनिवार्य रहेगा। इस पार्क में बच्चों के लिए झूला, स्लाइड, बाल क्रीड़ा उद्यान के अतिरिक्त बच्चों से संबंधित व वयस्कों के लिए ओपन जिम, टहलने के लिए राउंड पार्क, परिसर लोगों को जन्मदिन फंक्शन पार्टी, एनिवर्सरी इत्यादि जैसे फंक्शन मनाने के लिए प्राकृतिक थीम आधारित मनमोहक वातावरण मिलेगा। पार्क में विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजक के अतिरिक्त स्थानीय व्यंजक का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा। कंडोलिया पार्क का संचालन श्री गणेशा एडवेंचर द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने अपने संबोधन में कहा कि इस पार्क में आध्यात्मिक, नैसर्गिक, स्थानीय संस्कृति से सुसज्जित सभी तरह की खूबियां मिलेगी। उन्होंने इस थीम पार्क के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इसको होमस्टे से कनेक्ट करने तथा चारधाम यात्रा से भी जितना कनेक्ट हो सकेगा उसे कनेक्ट करने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने पौड़ी जनपद के कल्चर, यहां के लोगों की कर्मठता तथा यहां की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां लोगों की ही जीवटता है कि आज पौड़ी जनपद विश्वभर में अपनी कर्मठता और नेतृत्व शीलता के लिए प्रसिद्ध है। कहा कि जनपद में इस तरह के पार्कों का होना आवश्यक। जिससे यहां प्रदेश के ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों तथा देश-विदेशों से पर्यटक लुफ्त उठा सकेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कहा कि यहां पर्यटक कंडोलिया पार्क के अलावा, टेका मार्ग, कंडोलिया मन्दिर, क्यूंकालेश्वर मन्दिर, सहित अन्य प्रसिद्ध जगहों का भी लुफ्त उठा सकेंगे। डीएम ने कहा कि कंडोलिया पार्क एक खूबसूरत घने पेड़ो के बीच स्थापित है। कहा कि यहाँ मनोरंजन हेतु हर प्रकार की सुविधा दी गई है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने कंडोलिया थीम पार्क के संबंध में कहा कि जिलाधिकारी, ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से वह शुभ दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था और यह पार्क सभी के लिए बहुत सारी संभावना को लेकर खुल गया। यहां पर लोग सुरम्य वादियों में अपने स्थानीय और भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने अपने संबोधन में कहा कि इस पार्क को चालू करने के लिए जिला प्रशासन का भी बहुत ही सहयोग रहा और नगर पालिका भी इसमें हर तरह का सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित हैं। कहा कि पौड़ी एक खूबसूरत जगह है, जहां दूर-दूर से पर्यटक प्रतिदिन आते रहते हैं।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, सस्कृति से प्रेमचन्द ध्यानी, सहित केसर असवाल, रितेश, भरत सिंह व अन्य अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।