ऋषिकेश : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में पूरे जनपद में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है. गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली एवं जनपद संयोजक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया.
विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा जिन भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है वह बधाई के पात्र हैं, साथ में जिन विद्यालयों ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग भी किया है वह भी बधाई के पात्र हैं. क्योंकि आज संस्कृत पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान है इसलिए सभी को मिलजुलकर संस्कृत भाषा को सार्वभौमिक बनाने का प्रयास करना चाहिए.
जनपद संयोजक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए थे अपेक्षा के अनुरूप सभी ने कार्य किया. परिणाम स्वरूप 2 दिन तक चली सभी 6 प्रतियोगिताओं क्रमशः संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत नृत्य, आशु भाषण, श्लोकों चारण, वाद विवाद आदि में कुल मिलाकर 147 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड ने सर्वाधिक प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल कर चैंपियनशिप हासिल की.
परिणामों की घोषणा करते हुए डॉक्टर गिरिया ने बताया नाटक में प्रथम स्थान कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून, द्वितीय स्थान राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजवाड़ी, तृतीय स्थान रीता राजकीय इंटर कॉलेज गढ़ी श्यामपुर, समूह गान में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश, द्वितीय स्थान कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून और तृतीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड ने प्राप्त किया. समूह नृत्य में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने प्रथम स्थान जीजीआईसी मसूरी ने द्वितीय स्थान राजकीय उच्चतर माध्यमिक दशाओं चकराता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्य कन्या दोनों स्थली गुरुकुल महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. आशु भाषण में डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून ने प्रथम स्थान द्रोणा स्थलीय आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान और श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भावाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. श्लोकों चरण में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्लजारी ने प्रथम स्थान गुरु राम राय संस्कृत महाविद्यालय देहरादून ने दूसरा स्थान और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह गान में शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय ने प्रथम स्थान, आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ने दूसरा स्थान तथा मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने प्रथम स्थान, हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज माधुरी ने दूसरा स्थान और मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वाद विवाद में जोड़ो स्थली आर्ष कन्या गुरुकुल देहरादून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. आशु भाषण में भी द्रोणा स्थलीय आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्लो को चरण में कन्या गुरुकुल महाविद्यालय राजपुर रोड ने प्रथम स्थान, द्रोण स्थानीय आर्ष कन्या गुरुकुल ने दूसरा स्थान और हिमालय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
जनपद संयोजक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 6 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिताओं में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अति शीघ्र जनपद के शिक्षकों में से राज्य संयोजक की नियुक्ति की जाएगी. जिनके नेतृत्व में देहरादून जनपद प्रांतीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करेगा. समापन समारोह में निर्णायक मंडल के सदस्य सहायक निदेशक संस्कृत निदेशालय वर्षारानी गौनियाल, डॉक्टर देवेश्वरी नयाल, डॉ सीमा विश्वास, प्रोफेसर अन्नपूर्णा, संदीप कुमार, उपचार डॉ महेश प्रसाद गौड़, आसाराम मैथानी, नागेंद्र व्यास, मनीषा भंडारी, शशि थपलियाल, संगीता शर्मा सहित जनपद के शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे.