Kedarnath MLA Shailarani Rawat

Kedarnath MLA Shailarani Rawat: केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की तबियत खाफी ज्यादा बिगड़ गयी है. उनका देहरादून के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह दो दिन से वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण विधायक शैलारानी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं।

रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद भी वह उभर नहीं पाई। उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार की स्थिति में उन्हें एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाने की तैयारी है, लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है।

रविवार को विधायक की बेटी ऐश्वर्या रावत ने इंटरनेट मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने मां के ठीक होने की कामना की है। साथ ही लोगों से मां के लिए दुआएं करने की अपील भी की गई है।

शैला रानी 2012 में पहली बार विधायक चुनी गईं। वर्ष 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान वह फिसलकर गिर गई थीं, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई थीं। वह लगभग तीन साल तक अस्तपाल में भर्ती रहीं। स्वस्थ्य होने पर 2022 में फिर से विधायक निर्वाचित हुईं।

दो महीने पहले एक कार्यक्रम के दौरान फिर से फिसलने से उन्हें चोट लग गई। इस कारण उन्हें मैक्स अस्तपाल देहरादून में भर्ती कराया गया। बाद में मेंदाता अस्पताल में उनका उपचार किया गया। अब वह देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

मेरी मां के लिए बाबा केदार से करें प्रार्थना

विधायक शैलारानी की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर लोगों से मां के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि मेरी मां के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आप लोग बाबा केदार व अपने ईष्ट देवी-देवताओं से प्रार्थना करें। चिकित्सा विज्ञान से भी आगे प्रभु की कृपा होती है और आपकी प्रार्थनाओं से चमत्कार संभव है। इस समय मुझे और मेरी माता जी को आप लोगों की प्रार्थनाओं की जरूरत है।Kedarnath MLA Shailarani Rawat on ventilator