उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार को सुबह 6.10 बजे पूरे विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद अगले छह माह तक बाबा केदार की धाम में ही पूजा-अर्चना होगी। इससे पहले आज केदारनाथ मंदिर को गेंदा व अन्य प्रकार 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोराना संकट के चलते यह पहला मौका होगा जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों की कमी खलेगी। सोशल डिस्टेंसिंग रहे और भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन ने किसी को भी केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए कपाट खुलने के मौके पर काफी कम संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। सुबह तय समय पर सुबह 6.10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।