थानेश्वर महादेव मंदिर : पौड़ी जनपद के विकासखण्ड कल्जीखाल के मनियारस्यूं पट्टी स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्धघाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहां कि वह स्वयं भी सुदूर क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर महिलाओ के बीच आकर गदगद हैं। भगवान थानेश्वर का बहुत नाम सुना है। थानेश्वर महादेव भक्तों की मनोकामना जरुर पूर्ण करेगा. इस बार बैकुंठ चतुर्दर्शी पर्व पर खड़ दिया अनुष्ठान के लिए कोटद्वार, दिल्ली, चंडीगढ़ से कुल 6 दम्पति पहुंचे थे। मंदिर के महंत गंगा भारती महाराज ने ब्रह्म मुहर्त में हवन-पूजा के बाद 6 दम्पतियों का खड़ दिया अनुष्ठान संम्पन कराया गया। महंत गंगा भारती महाराज ने संतान की कामना लेकर आये सभी दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने सभी उपस्थित अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं निसंतान दम्पतियों को, अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. मेले में पहली बार चर्चित ढोल सागर सुखदेव दास और उनकी टीम को आमंत्रित किया गया. जो वाद्य यंत्रों के प्रसिद्ध जानकार हैं। उनको मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित भी किया गया.
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि गत दो दशक से मंदिर सेवा में सक्रिय रूप से समर्पित पूर्व विधायक प्रत्याक्षी सजन सिंह नेगी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही थनुल महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल को मेला आयोजन में हर वर्ष सहयोग करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य संजय मिंटू डबराल ने थानेश्वर महादेव मंदिर को श्रद्धालुओ की आस्था का धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से जो भी होगा वह मंदिर के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए हर प्रकार प्रयासरत करते रहेंगे। उनके द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शांति देवी की तरफ से मंदिर परिक्रमा स्थल पर टाइल्स लगाने के लिए एक लाख की घोषणा की गयी।
मेले में उमड़े सृद्धलुओं के लिए सुबह से रमेश नयाल परिवार ग्राम किस्मोलिया की तरह से भंडारा निरंतर देर रात तक चलता रहा। मेले शुभारंभ से पहले थनुल ग्रामवासी एवं प्रवासियों द्वारा मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत के साथ गांव से शिव ध्वजा के साथ ढोल दमाऊ के साथ मंदिर में ले जाएगा। जहां मुख्य अतिथि ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ मेला का उद्धघाटन किया। इस असवर पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल, प्रमुख प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, समाजिक कार्यकर्ता परविंदर नयाल, समाजिक कार्यकर्ता जसवीर रावत, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, उपाध्यक्ष देवेंदर रावत, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी, पूर्व अध्यक्ष रजनी देवी, पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्ष शीला देवी, बीना देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रही। कार्यक्रम राजस्व उपनिरीक्ष धजवीर चौहान, विकास अधिकारी कल्जीखाल अंजू चमोली आदि मौजूद रही। राजस्व उपनिरीक्षक राजीव घिंडियाल अपनी राजस्व टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने की।