Khairaling mela mundneshwar: पौड़ी गढ़वाल की असवालस्यूं पट्टी के अंतर्गत लगने वाला दो दिवसीय खैरालिंग महादेव मेला आगामी 6 एवं 7 को आयोजित किया जाएगा। इस बार मेला समिति द्वारा खैरालिंग मेले के तहत क्रिकेट तथा वालीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताओं के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता आज यानी शनिवार 25 जून से शुरू हो गयी है। जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता 01 जून से शुरू होगी।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा ग्राम सभा सांगुड़ा के खेल मैदान पवेथा में क्रिकेट मैच से खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच हाचुई और सकनोली के बीच खेला गया। 8-8 ओवरों के क्रिकेट मैच में हाचुई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सकनोली की टीम ने 8 ओवर में 60 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हाचुई की टीम 8 ओवर में मात्र 31 रन ही बना सकी। इस तरह सकनोली की टीम ने 29 रनों से मैच जीत कर प्रतियोगिता में शानदार आगाज किया।
मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अब तक 16 टीमों ने पंजीकरण कर लिया है और उम्मीद है कि एक दो दिनों में और भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करायेंगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट व वॉलीबाल की प्रतियोगिता में ग्राम स्तर की टीमें ही प्रतिभाग कर रही है। दो दिवसीय मेले में 7 जून को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी, उपाध्यक्ष जसवंत नंगी, बरिष्ट सदस्य कैप्टन वीपी जी, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, अर्जुन पटवाल, त्रिभुवन उनियाल, भारतभूषण नेगी, पत्रकार त्रिभुवन उनियाल, मंदिर में मुख्य पुजारी विनोद भारद्वाज, प्रधान सकनोली रोशन लाल, सांगुड़ा प्रधान कुलदीप, मलाऊ प्रधान लक्ष्मण, सूला प्रधान संजय कुमार आदि शामिल रहे।