Khairaling Mundaneshwar

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत मुंडनेश्वर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी  6 और 7 जून को ऐतिहासिक एवं पौराणिक खैरालिंग महादेव मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा। खैरालिंग मेले के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को “खैरालिंग मुंडनेश्वर महादेव मंदिर समिति” के अध्यक्ष अनिल सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मेले की तैयारियों पर चर्चा के बाद अध्यक्ष अनिल नेगी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मेले की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक, डीएम, सीएमओ, एसडीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। समिति ने डीएम कार्यालय को दिए ज्ञापन में समिति ने पूर्व वर्षों की भांति मेले में सुरक्षा व्यवस्था करवाने के साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था की मांग की है।

मेला समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी ने बताया कि इस बार मेले के पहले दिन 6 जून को खैरालिंग महादेव मंदिर में तीन गांवों मिर्चोड़ा, थैर और रिठोली से ध्वजा (निशाण) चढ़ाई जायेंगी। अनिल नेगी ने बताया कि स्थानीय विधायक द्वारा विधायक निधि से तात्कालिक रूप से मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इसके अलावा मेला परिसर तक सड़क मार्ग के डामरीकरण के लिए अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा पौड़ी को निर्देश दिए। इसके अलावा ब्लाक प्रमुख द्वारा मंदिर परिसर के समीप एक भव्य स्थायी मंच तैयार करने के लिए 10 लाख रुपए दिए गए हैं।

अनिल नेगी ने बताया कि इस बार मेला परिसर में 100 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस बार दोनों दिन गांवों से ढोल दमाऊ (गाजा-बाजा) आयेंगे।