श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में आयोजित विकासखंड खिर्सू की शरद कालीन खेल प्रतियोगिताओं का आज सफल समापन हो गया है। खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एनआईटी खेल मैदान में खेली गयी क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-14 में राजकीय इंटर कालेज चौरीखाल और अंडर-17 में राजकीय इंटर कालेज सुमाड़ी का दबदबा रहा।

समापन के अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खिर्सू, अश्विनी रावत ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और जनपद स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन इस वर्ष नहीं हो पाया वह अगली बार अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता करेंगे और चयन सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएंगे।

इस अवसर पर ब्लॉक क्रीडा समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी ने सभी चयनित छात्राओं को 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कोटद्वार में होने वाली जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की जानकारी दी। क्रिकेट ट्रायल्स में सभी आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में कुल 14 प्रतिभागियों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और कौशल की आधार पर हुआ। जिससे सबसे दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज चौंरीखाल से सबसे अधिक पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।

बैडमिंटन की प्रतियोगिता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली के मैदान में संपन्न की गई। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में अरमान राणा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर, यश बिष्ट स्वाभिमान श्रीनगर द्वितीय रहे। अंडर 17 बालिका वर्ग में हिमानी नेगी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर प्रथम तथा दूसरे स्थान पर भी जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा रही।

अंडर 17 बालक वर्ग में अनुराग नेगी भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर प्रथम, सौरभ सिलवाल स।वि।म। श्रीनगर द्वितीय, दक्ष चमोली रा।इ।का। श्रीनगर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में कुमारी प्रिंसी भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर का चयन हुआ।

तीन दिवसीय शरद कालीन खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खिर्सू ब्लॉक के सभी शारीरिक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खिर्सू ने सभी शिक्षकों की प्रशंशा करते हुए जनपद स्तर पर होने वाली आगामी खेल प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक प्रभारी नवीन नेगी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खिर्सू तथा ब्लॉक समन्वयक खिर्सू जयकृत सिंह भंडारी ने प्रशंशा कर भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग करने को कहा।

इस अवसर पर डी एस शाह, कैलाश कुमार, पूनम जैन, पूजा जोशी, भास्कर रावत, बृजमोहन चमोली, विकास पांथरी, संध्या गोस्वामी, रामेश्वर रावत, दुर्गेश बर्त्वाल, दीवान रावत, विवेक कापरवाण, मनीष कोठियाल, तेजपाल नेगी, अनिल कुमार, मनोज असवाल, मुकेश कुमार, चंद्र मोहन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।